सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: Gangster जग्गू भगवानपुरिया व लॉरैंस बिश्नोई को आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 10:03 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई का 5 दिन का पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया गया है। आज सुबह 7.10 बजे कड़े सुरक्षा प्रबंधों में बिश्नोई को अमृतसर की जिला कचहरी लाया गया था, जहां करीब डेढ़ घंटे की पेशी के उपरांत उसे 5 दिन के रिमांड पर अमृतसर पुलिस को सौंप दिया गया। इसके बाद अमृतसर पुलिस लॉरैंस बिश्नोई को बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठा खरड़ के लिए रवाना हो गई। 11 जुलाई को लॉरैंस बिश्नोई को पेशी के लिए दोबारा अमृतसर की अदालत में लाया जाएगा।

लॉरैंस बिश्नोई सुरक्षा काफिले में 2 बुलेट प्रूफ गाडिय़ों के अतिरिक्त 15 अन्य गाडिय़ां थीं। पुलिस का यह काफिला बिश्नोई को कचहरी से वापस एस.एस.ओ.सी. ले गया, जहां से उसे गैंगस्टर राणा कंदो वालिया हत्याकांड की जांच के लिए खरड़ भेज दिया गया। यहां यह बताने योग्य है कि दूसरी ओर कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को भी मानसा अदालत से 11 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दोनों गैंगस्टरों को पुलिस खरड़ में आमने-सामने बिठाकर मामले की आगे जांच करेगी। लॉरैंस बिश्नोई का रिमांड हासिल करने के लिए होशियारपुर, मोहाली, फाजिल्का व मोगा पुलिस भी अमृतसर आई हुई थी जबकि अदालत ने अमृतसर पुलिस के चल रहे रिमांड को 5 दिनों के लिए आगे बढ़ाया है।

Content Writer

Vatika