सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः रूपा और कुस्सा के Encounter को लेकर FIR में हुआ अहम खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 05:16 PM (IST)

अमृतसरः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 2 शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नु कुस्सा को कल अमृतसर में पुलिस एनकाऊंटर दौरान मार दिया गया। अब इनके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. की कॉपी सामने आई है, जिसमें एनकाऊंटर को लेकर अहम खुलासा हुआ है। इस एफ.आई.आर में इनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। डी.एस.पी. (ए.टी.एफ.) विक्रमजीत सिंह बराड़ के बयानों के आधार पर यह एफ.आई.आर. दर्ज की गई है, कि किस तरफ शार्प शूटर बारे उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने पूरे ऑप्रेशन को अंजाम दिया। 

विक्रमजीत बराड़ द्वारा एफ.आई.आर. में लिखा गया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी और वह अपने अन्य साथियों के साथ इलाके में सिविल वर्दियों में पहुंचे थे। यह भी सूचना मिली थी कि इनके पास ऑटोमैटिक और सैमी ऑटोमैटिक हथियार है, यह सतनाम सिंह की हवेली में ठहरे थे। इस हवेली की घेराबंदी करके अन्य अफसरों को बुलाया गया। इस दौरान 277 अन्य पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे। इन दोनों शार्प शूटरों को सरैंडर करने के लिए कहा गया पर वह फायरिंग करने लग पड़े। इस दौरान पुलिस मुलाजिम घायल हो गए। इसके बाद अन्य मुलाजिमों को मुकाबले के लिए भेजा गया, जिसके बाद दोनों शार्प शूटरों को मार गिराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News