सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला, नामजद किए गए 4 आरोपी इस जेल में हुए शिफ्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 10:04 AM (IST)

तरनतारन (रमन): कांग्रेसी नेता और पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों में से 4 को जिला तरनतारन के अधीन आती श्री गोइंदवाल साहिब केन्द्रीय जेल में कड़े पुलिस प्रबंधों के बीच देर शाम शिफ्ट कर दिया है। वर्णनीय है कि इन चारों आरोपियों को केन्द्रीय जेल गोइंदवाल साहिब जिसको करोड़ों की लागत से कुछ समय पहले ही तैयार किया गया था, में तबदील करते समय किसी को खबर तक नहीं लगने दी गई।

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब में संदीप सिंह उर्फ केकड़ा पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर-4 कालियांवाली हरियाणा, चरणजीत सिंह उर्फ चेतन पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बल्ला रामनगर बठिंडा, मनप्रीत सिंह उर्फ भाऊ पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ढैपई बठिंडा और प्रभदीप सिंह उर्फ बब्बी पुत्र हरमीत सिंह निवासी गांव तथ धमाल जिला सिरसा हरियाणा को पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुक्रवार शाम तबदील कर दिया गया। इन चारों आरोपियों को जेल प्रशासन के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच और तकनीकी साधनों की निगरानी में अलग तौर पर रखा गया है। इस बाबत केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सुपरिंटेंडेंट ललित कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को जेल में रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं, जहां पर पंछी पर भी नहीं मार सकते।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila