सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड,  25 की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 03:49 PM (IST)

मानसा : सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में नामजद 27 व्यक्तियों में से 25 की वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए पेशी मानसा की अदालत में पेशी हुई। अदालत ने अगली पेशी 19 अप्रैल तय की है, साथ ही जग्गू भगवानपुरिया द्वारा केस से डिस्चार्ज करने के लिए लगाई अर्जी पर भी सुनवाई होगी। सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले के वकील सतिंदरपाल सिंह मित्तल ने बताया कि मामले में नामजद 27 व्यक्तियों में से 25 की वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए पेशी हुई है, जबकि सचिन विभानी व दीपक मुंडी की अभी तक पेशी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि कत्ल केस से डिस्चार्ज करने के लिए लारैंस बिशनोई, चरनजीत उर्फ चेतन व जगतार सिंह मूसा की अर्जी का पहले ही अदालत में रिप्लाई दे चुके हैं व  जग्गू भगवानपुरिया द्वारा डिस्चार्ज करने की लगाई एप्लीकेशन का भी अदालत में रिप्लाई फाइल कर दिया है व अदालत द्वारा केस की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को रखी गई है, जिसमें सभी आरोपियों को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लारैंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में मानसा पुलिस से मांगी गई सटेटस रिपोर्ट पर अदालत ने अभी तक अपना प्रतिक्रम नहीं दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila