सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, NIA की रडार पर सिंगर और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 10:38 AM (IST)

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एन.आई.ए. एक्शन मोड में है। सूत्रों के अनुसार अब एन.आई.ए. की रडार पर सिंगर और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री है। मूसेवाला हत्याकांड में एन.आई.ए. ने कई पंजाबी गायकों की लिस्ट तैयार की है जिसमें कई बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं। लिस्ट में इंडस्ट्री से जुड़े 15-20 लोगों के नाम शामिल हैं। 

सूत्रों के अनुसार दिल्ली एन.आई.ए. हेडक्वार्टर पर बारी-बारी पूछताछ की जा रही है।अफसाना, मनकीरत ओलख, दिलप्रीत ढिल्लों और जेनी जोहल भी सुर्खियों में हैं। जेनी जोहल 'लेटर टू सी.एम.' में सिद्धू मूसेवाला मामले में इंसाफ की मांग की गई थी जिसे लेकर जेनी जोहल से भी पूछताछ की गई है। जानकारी के अनुसार कल 4 घंटे दिल्ली हेडक्वार्टर द्वारा सवाल-जवाब किए गए हैं।  एल्मबमों में की जा रही फंडिग को लेकर भी पूछताछ की गई । जिक्रयोग्य है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ म्यूजिक कंपनी खोलना चाहता था। उस समय अफसाना खान भी वहां बैठी हुई थी जिसके चलते 4-5 घंटे अफसाना खान से भी पूछताछ की गई थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila