Sidhu Moosewala Murder: हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब, जारी हुआ नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 05:15 PM (IST)

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने यह जवाब सुरक्षा कटौती को लेकर सरकार से  मांगा है। कोर्ट ने पंजाब सरकार से एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है। इस मामले को लेकर सरकारी वकील का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हाईकोर्टमें सील बंद रिपोर्ट पेश की जा जाएगी। आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आते लगातार सिक्टोरिटी कटौती करनी शुरू कर दी। सिक्योरिटी कटौती होने और किसके पास कितने गनमैन हैं यह खबर कैसे लीक हो गई यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश जारी किए हैं कि जिनकी भी सिक्योरिटी वापस ली गई है उन्हें तुरन्त 1-1 गनमैन दिया जाए। हाईकोर्ट यह भी कहा कि अगली सुनवाई तक उन्हें सुरक्षा दी जाए।

बता दें आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में सुरक्षा कटौती की थी जिसमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल था। सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी वापसी के दूसरे दिन ही उनके साथ बड़ा हादसा हो गया जिसमें उनकी दुखदायी मौत हो गई। इस मुद्दे को लेकर राजनीति काफी गरमाई रही कि सिक्योरिटी लीक होने के कारण ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई।  

आपको यह भी बता दें मूसेवाला ने कांग्रेस टिकट से मानसा का चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए। चुनावों दौरान उन्हें 10 गनमैन और एक पायलट डिप्सी दी गई थी। चुनावों के  बाद उनसे सिक्योरिटी वापस ले ली गई। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी और 28 मई को ही उनसे सरकार द्वारा 4 में से 2 गनमैन वापस ले लिए गए थे। वारदात वाले दिन सिद्धू बिना सिक्योरिटी के ही घर से बाहर गए थे। 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini