गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने के बाद सिद्धू मूसेवाला की मां ने प्रशासन और सरकार पर बोला हमला

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 01:28 PM (IST)

मानसा (अमरजीत) : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक टीनू के मानसा पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद मूसेवाला की मां चरण कौर ने पंजाब सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं। माता चरण कौर ने पुलिस प्रशासन और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है, जिससे खतरनाक गैंगस्टर सरेआम पुलिस हिरासत से भाग रहे हैं। मूसेवाला की मां ने कहा कि अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए  बेशक अपनी जान कुर्बान क्यों न करनी पड़े, वह हर हाल में इंसाफ लेकर रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों को जेलों में बैठकर सारी सुविधाएं मिल रही हैं। बीते दिनों भी जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में लाया जा रहा था तो लॉरेंस के माथे पर तिलक लगा हुआ था जिससे लग रहा था कि उसे पूजा करके लाया गया है।

माता चरण कौर ने कहा कि आम लोग उनके साथ खड़े हैं और उन्हें पंजाब सरकार से कुछ खास की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सिद्धू को न्याय दिलाने के लिए पंजाब के हर जिले में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके लिए वे एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करेंगे। उन्होंने पंजाब सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी सिद्धू के असली हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से कई लोगों के नाम पुलिस में दर्ज करवाए गए थे लेकिन पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा क्यों किया जा रहा है? गौरतलब है कि मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक टीनू  मानसा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बीती रात मानसा पुलिस उसे पेशी वारंट पर गोइंदवाल साहिब जेल से ले जा रही थी, इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila