अब आप भी खरीद सकते हैं सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली T-Shirt , Viral हो रहा ये Tweet
punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 11:14 AM (IST)

चंडीगढ़: हॉलीवुड रैपर ड्रेक ने हाल ही में हुए अपने टोरंटो शो के दौरान सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर परफॉर्मेंस दी। ड्रेक का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।
Sidhu Moose Wala (1993-2022)
— Drake Related (@drakerelated) August 3, 2022
Rest in peace to our friend and legend.
Remembering this legend with a tee available now, here: https://t.co/EPM8wgESiY
We are working with Sidhu’s family to dedicate proceeds from this drop in his honor. pic.twitter.com/blbSCdpKec
अब ट्वीटर पर ड्रेक रिलेटिड नामक अकाउंट द्वारा ड्रेक की तरफ से पहनी सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली टी-शर्ट आम लोगों द्वारा बेची जा रही है, जिसके बाद यह ट्विट काफी वायरल हो रहा है।
ट्वीट में लिखा है, "सिद्धू मूसेवाला (1993-2022), भगवान हमारे दोस्त और लैजेंड की आत्मा को शांति बख्शे।" इस लैजेंड की याद में एक टी-शर्ट अब उपलब्ध है। हम सिद्धू के परिवार के साथ काम कर रहे हैं ताकि इससे होने वाली आय को उनके सम्मान में समर्पित किया जा सके।"बता दें कि इस टी-शर्ट को ट्वीट में दी गई वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर टी-शर्ट की दो तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं। इस टी-शर्ट की कीमत 65 डॉलर यानी करीब 5100 रुपए है।