Video: किसानों के मुद्दे पर सिद्धू मूसेवाला आए सामने, कर दिया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 03:40 PM (IST)

जालंधर(ब्यूरो): कृषि ओडीनैंस के खिलाफ पंजाब का प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला चुप नजर आ रहा है। बता दें कि जब से कृषि ओडीनैंस का मुद्दा उठा है, तब से सिद्धू मूसेवाला ने न तो कोई इन बिलों के विरोध में पोस्ट सांझी की है और न ही किसी धरने में किसानों को समर्थन दिया है। यह सब देखते उनके प्रशंसकों में भी रोष पाया जा रहा है, जिसको देखते सिद्धू मूसेवाला ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर इसके पीछे की कहानी को बयान किया है। 

दरअसल, हाल ही में सिद्धू मूसेवाला सोशल मीडिया पर लाइव हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मैं तो खुद धरने में शामिल होना चाहता हूं। जो लोग धरना लगा रहे हैं मैंने उनके साथ भी बात की थी परन्तु उन्होंने मुझे धरने पर न बैठने के लिए कहा क्योंकि उनके पास पुख्ता प्रबंध नहीं थे। इसके इलावा सिद्धू ने कहा अब मैं खुद धरने का प्रबंध करूंगा और मैं अपने प्रशंसकों और चाहने वालों से अपील करता हूं कि आप धरने में आकर मेरा और किसानों का साथ जरूर दें। आप यह न सोचे कि अगर मैंने ओर्डीनैंस के विरोध में कोई पोस्ट सांझी नहीं की तो मैं किसानों के हक में नहीं। बता दें कि इस बिल खिलाफ जहां किसान जत्थेबंदियों और अलग-अलग राजीतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं, ऐसे में पंजाबी गायकों और कलाकारों ने भी खेती बिलों का खुलकर विरोध किया है। 

Vaneet