सिद्धू मूसेवाला फायरिंग मामला, गगनदीप और हरविंद्र सिंह को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 09:17 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): लॉकडाऊन के दौरान पुलिस की मौजूदगी में ए.के.-47 राइफल से खुलेआम फायरिंग करने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के साथ एफ.आई.आर. में नामजद किए गए गगनदीप और हरविंद्र सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। दोनों को पुलिस जांच में शामिल होने को कहा गया है।

कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर अगली सुनवाई 7 सितम्बर तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने एस.एस.पी. बरनाला और एस.एस.पी. संगरूर से मामले की डिटेल्ड जांच रिपोर्ट भी अगली सुनवाई में दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। सिद्धू मूसेवाला ने न तो जमानत के लिए अभी अर्जी दाखिल की है और न ही पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है। हालांकि इस मामले में आरोपी कई पुलिसकर्मियों को जमानत मिल गई है। आने वाले समय में सिद्धू मूसेवाला को जमानत लेनी होगी, नहीं तो उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी रहेगी। 

Vatika