Billboard Canadian Hot 100 में शामिल हुआ सिद्धू मूसेवाला का SYL गीत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 11:47 AM (IST)

चंडीगढ़ः 23 जून को रिलीज हुआ सिद्धू मूसेवाला का गीत एस.वाई.एल." बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट 100" की लिस्ट में शामिल हो गया है। "बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट 100" में सिद्धू का एस.वाई.एल. गीत 81 नंबर पर है।

PunjabKesari

गीत को यू-ट्यूब पर अब तक 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गीत को भारत में सरकार की शिकायत के बाद बैन कर दिया गया है पर विदेशों में रहते लोग इस गीत को अभी भी यू-ट्यूब पर देख सकते हैं। एस.वाई,एल. गीत कुछ शरारती तत्वों द्वारा लीक कर दिया गया था, जिसके बाद सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने एफ.आई. आर भी दर्ज करवाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News