प्रदर्शन दौरान किसानों को मिलने पहुंचे सिद्धू, खरीदी दूध-सब्जी

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 08:45 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों के ‘गांव बंद’ आंदोलन का समर्थन करते हुए पट्टो गांव में जाकर एक किसान से दूध और सब्जी खरीदी।  

सिद्धू के साथ फतेहगढ़ साहिब विधायक कुलजीत सिंह नागरा और बस्सी पठाना विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी भी थे। इन लोगों ने हरशरण सिंह के फार्महाउस पर जाकर दूध और सब्जियां खरीदी। सिद्धू ने केंद्र सरकार को फटकारते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की जा रही तथा किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा जिससे किसानों की आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने फसल के लिए तेल की कीमतों की तर्ज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की वकालत की और कहा कि पिछले 25 सालों में तेल की कीमतें 12 गुना बढ़ गई हैं, जबकि फसलों के मूल्य में पांच फीसदी की ही वृद्धि हुई है।  
 

Vaneet