सिद्धू ने उठाए करोना के टैस्ट पर सवाल, कैप्टन ने दिया ये जवाब

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 04:36 PM (IST)

जालंधरः पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कोरोनावायरस के कहर के बीच एक बार दोबारा से सुर्खियों में आ गए है। उन्होंने बीते गुरुवार को अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा था कि राज्य में वायरस के संक्रमण को लेकर कम परीक्षण हो रहे हैं। 

शुक्रवार को पत्रकारों ने इससे संबंधित जब सी.एम. कैप्टन अमरेंद्र से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में रैंडम टैस्टिग ही हो रही थी लेकिन सरकार ने रैपिड टैस्ट किट्स मंगवा ली है और जल्द ही बढ़े पैमाने पर लोगों के टैस्ट किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में मैडीकल कॉलेज अमृतसर, फरीदकोट और पी.जी.आई. चंडीगढ़ में टैस्टिंग हो रही थी लेकिन हालात को देखते हुए सरकार ने 2 निजी मैडीकल कॉलेजों क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और दयानन्द मैडीकल कॉलेज में टैस्टिंग की सुविधा की केंद्र सरकार से मांग की है, जिसकी स्वीकृति अभी तक नहीं आई है। मैडीकल स्टाफ को निजी सुरक्षा उपकरण (पी.पी.ई.) और मास्क उपल्बध कराने के लिए भी सरकार वचनबद्ध है और 100 वैंटिलेटर के ऑडर कंपनियों को दे दिए गए है। 

Vatika