पाकिस्तान जाने की क्लीयरेंस के लिए दिल्ली पहुंचे सिद्धू, मुद्दत बाद फिर सुर्खियों में

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब के पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 9 नवंबर को पाकिस्तान में  होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया है। जिसके चलते एक लंबे अरसे से मीडिया से दूर रहने के बाद वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इसी बीच गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि राजनीतिक व्यक्तियों को क्लीयरेंस की जरूरत पड़ेगी। वह दिल्ली में पाकिस्तानी एंबेसी में भी गए। इससे पहले वह पंजाब भवन में उपस्थित थे। जब उनसे से पाकिस्तान जाने संबंधी सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई जबाव नहीं दिया।   

PunjabKesari

इसलिए दिल्ली पहुंचे हैं सिद्धू
गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने जिन लोगों को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया है, उन्हें वहां जाने के लिए आधिकारिक स्तर पर मंजूरी लेनी होगी। विदेश मंत्रालय ने यह बयान पाकिस्तान द्वारा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर गलियारा उद्घाटन समारोह में निमंत्रण दिए जाने के बाद दिया है। सिद्धू ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान का निमंत्रण मिला है और वह समारोह में शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस संबंध में कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम करतारपुर के उद्घाटन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्था की सूची में है, तो बतौर राजनीतिक शख्सियत या आमंत्रित व्यक्ति को क्लीयरेंस लेने की जरूरत है। 

PunjabKesari
पाक प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी गए थे सिद्धू
इससे पहले अगस्त में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भी सिद्धू को आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख से गले मिलने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की तीखी आलोचना भी हुई थी।  सिद्धू ने अपने इस दौरे के दौरान करतारपुर कॉरिडोर का मामला भी उठाया था।

575 श्रद्धालु जाएंगे करतारपुर साहिब
करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। समारोह को लेकर भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते करतारपुर साहिब जाने वाले 575 श्रद्धालुओं की सूची पाकिस्तान के साथ सांझा की है। यह सभी श्रद्धालु 9 नवंबर को करतारपुर साहिब जाने वाले जत्था का हिस्सा होंगे। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के अलावा पंजाब के कई सांसद और विधायक शामिल हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News