'भगवंत मान' के शपथ ग्रहण समारोह के साथ जुड़ा 'नवजोत सिद्धू' के इस्तीफे का कनेक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 04:41 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान करारी हार के लिए नवजोत सिद्धू को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा कई दिनों पहले ही उन्हें पद से हटाने की मांग शुरू कर दी गई थी लेकिन सिद्धू ने इस्तीफा नहीं दिया। हालांकि सोनिया गांधी ने मंगलवार को चुनाव हारने वाले सभी 5 राज्यों के पार्टी प्रधानों को पद से हटाने की बजाय उनसे इस्तीफा मांग लिया था लेकिन सिद्धू ने बाकी राज्यों के प्रधानों के मुकाबले सिद्धू ने एक दिन देरी से इस्तीफा दिया है। इसे भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुर्खियों में बने रहने की कवायद के रूप में देखा जा सकता है

यह भी पढ़ेंः Live: भगवंत मान ने शहीद की धरती पर ली पंजाब के CM पद की शपथ

जाट सिख को बनाया जाएगा विधायक दल का नेता
सिद्धू को हटाने के बाद किसी हिन्दू चेहरे को पंजाब कांग्रेस प्रधान बनाने पर जोर दिया जा रहा है क्योंकि विधायक दल का नेता बनने की दौड़ में शामिल सभी विधायक जाट सिख हैं जिनमें सुखजिंदर रंधावा के अलावा प्रताप बाजवा, सुखपाल खेहरा, राणा गुरजीत, राजा वडिंग द्वारा मुख्य रूप से दावेदारी पेश की गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila