राणा गुरजीत और नवतेज चीमा की राजनीतिक जंग में सिद्धू की एंट्री, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 02:19 PM (IST)

कपूरथला: विधानसभा हलका सुल्तानपुर लोधी से इस बार चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस के दो विधायक नवतेज चीमा और राणा गुरजीत आमने-सामने हो सकते हैं। दरअसल सुल्तानपुर लोधी से नवतेज सिंह चीमा कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं परन्तु कपूरथला हलके से विधायक और कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के पुत्र राणा इंद्र प्रताप सिंह ने सुल्तानपुर हलके से चुनाव लड़ने की तैयारियां आरंभ कर दीं हैं। इंद्र प्रताप की तरफ से चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया गया है जिसका नवतेज चीमा की तरफ से विरोध किया जा रहा है। इस राजनीतिक जंग दरमियान पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू विधायक नवतेज चीमा के पक्ष में उतरते नजर आए। नवजोत सिद्धू ने बड़ा बयान देते कहा कि कई लोग चीमा को हटाने में लगे हैं परन्तु मैं इसको जमीन के साथ ऐसा जोड़ दूंगा कि कोई हिला नहीं सकता। सिद्धू ने कहा कि नवतेज चीमा को जड़ से उखाड़ने वाले खुद उखड़ जाएंगे परन्तु वह चीमा को कुछ नहीं होने देंगे।

जिक्रयोग्य है कि चरणजीत चन्नी के मुख्यमंत्री बनने उपरांत उस समय नई कैबिनेट में शामिल होने जा रहे राणा गुरजीत का विरोध करने वालों में विधायक नवतेज चीमा भी शामिल थे परन्तु विधायकों की तरफ से नवजोत सिद्धू को भेजी चिट्ठी का कोई खास प्रभाव न हुआ और राणा गुरजीत को मंत्री बनाया गया। अब फिर सुल्तानपुर हलके से दोनों विधायकों दरमियान तकरार देखने को मिल सकता है। हालांकि बीते दिनों राणा गुरजीत ने यह बात कही थी कि वह तब तक सुलतानपुर लोधी हलके में नहीं जाएंगे जब तक राणा इंद्र प्रताप अपने दम पर टिकट नहीं ले लेता। राणा गुरजीत ने कहा था कि यह बात पार्टी तय करेगी कि टिकट किसको देनी है और किसको नहीं। 

जब राणा गुरजीत से यह पूछा गया कि नवतेज चीमा कहते हैं कि राणा अपनी सीट की चिंता करें तो उन्होंने जवाब देते कहा कि बच्चे आज-कल सब कुछ भूल जाते हैं परन्तु कोई बात नहीं। राणा ने कहा कि उन्होंने लोगों को बहुत कुछ दिया है, इसलिए उनकी जीत को कौन चुनौती दे सकता है परन्तु वह हैरान हैं कि उनके पुत्र ने अपने तौर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और वह घबराने लगे हैं। उनका बेटा अपने दम पर टिकट का दावा कर रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor