बेअदबी करने वालों विरुद्ध सिद्धू का फूटा गुस्सा, कह डाली यह बात

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से राज्यों में बेअदबी के मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने टि्वटर पर एक वीडियो सांझी करते हुए कहा है कि पंजाब की अमन-शान्ति को भंग करने के लिए आज भी साजिशें चल रही हैं। नवजोत सिद्धू ने कहा कि यदि कहीं भी बेअदबी की घटना चाहे कुरान शरीफ हो, भागवत गीता हो या फिर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हो, बेअदबी करने वाले व्यक्ति को लोगों के सामने लाकर फंदा लगा देना चाहिए और संविधान की सबसे बड़ी सजा देनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः किसान आज करेंगे रेलों का चक्का जाम, इस तरह प्रभावित होगा यातायात

नवजोत सिद्धू ने कहा कि यह उनके जजबातों और भावनाओं पर ठेस है। नवजोत सिद्धू ने कहा कि यह कोई गलती नहीं, बल्कि समुदाय को दबाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि भारत अखंड है और पारिवारिक एकता सृजन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई एक ही धागे में सभी मनके पिरोऐ जाने चाहिएं जिससे इस गुलदस्ते की खुशहबू सारी दुनिया में फैले।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila