सिद्धू की पटियाला स्थित रिहायश बनी राजनीति का केंद्र बिंदु

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 11:58 AM (IST)

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के स्टार नेता नवजोत सिंह सिद्धू के राज्य का प्रधान बनने की चर्चाओं के चलते आज पूरा दिन सिद्धू की यादविंद्रा कालोनी स्थित रिहायश राजनीति का केंद्र बिंदु बनी रही, जिसमें लगभग दर्जन के करीब विधायकों ने हाजिरी भरी। 

चर्चाओं के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाया जाना लगभग तय है। सिद्धू आज चंडीगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के साथ मुलाकातों के बाद दोपहर को पटियाला में पहुंच गए थे। इस दौरान सिद्धू के साथ ही कांग्रेस के कई विधायक यहां पहुंचे तथा कइयों का बाद में आना जारी रहा।

सी.एम. के जिले का कोई भी विधायक या बड़ा नेता नहीं पहुंचा सिद्धू के पास 
जिले से संबंधित कोई भी विधायक या बड़ा नेता सिद्धू के पास नहीं पहुंचा तथा न ही उनके नजदीक नजर आया। पटियाला को कैप्टन का पुश्तैनी जिला कहा जाता है तथा जिले के समूचे विधायक सीधे तौर पर कैप्टन खेमे के हैं, जिस कारण सभी ने सिद्धू से दूरी बनाकर रखी। हालाकि कांग्रेसियों में बड़ी चर्चाएं थीं कि पटियाला में एक नया मोती महल बनने जा रहा है, जहां मोती महल के बाद पहली बार बड़ी सरगर्मियां देखी जा रही हैं।

Content Writer

Tania pathak