किसान आंदोलन को लेकर सिद्धू का PM मोदी पर तंज, Tweet कर दी यह नसीहत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:19 PM (IST)

चंडीगढ़ः केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए खेती कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इसी बीच कांग्रेसी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इन कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्वीटर के जरिए बिना किसी का नाम लिए नसीहत देते लिखा,''राजा इतना भी फ़कीर न चुनो कि कोई भी व्यापारी उसे अपनी जेब में रख ले।''

 

बता दें कि सिद्धू लगातार  ट्वीटर के जरिए किसानों के समर्थन में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे है। इससे पहले उन्होंने बीमा योजना में हुए बड़े घोटाले की परते खोलते हुए कहा था  कि निजी फ़सल बीमा कंपनियां, सरकारी बीमा सुविधा की जगह लेकर बड़ी किश्तें वसूलने के बावजूद किसानों के साथ बड़ी धक्केशाही कर रही हैं। यह कंपनियां बड़ी किश्तें वसूलने के बावजूद फ़सल बर्बाद होने पर ना-मात्र मुआवजा देकर किसानों को और सरकारी खजाने को सरेआम लूट रही हैं। किसान अच्छी तरह जानते हैं कि केंद्र सरकार की शह पर कॉरपोरेट घराने खेती क्षेत्र पर कब्ज़ा करने की तरफ बढ़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News