ED की रेड पर बोले सिद्धू, मजीठिया खिलाफ FIR पर भी दिया जवाब

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 01:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्विनी): मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार पर ई.डी. की रेड और 10 करोड़ रुपए की रिकवरी के मामले में पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह किसी को क्लीन चिट नहीं दे रहे हैं। कानून को अपना काम करने दो। चंडीगढ़ में बातचीत दौरान सिद्धू ने कहा कि यदि जांच एजेंसियां इस मामले में किसी के साथ संबंध का सबूत पेश करती हैं तो वह सबसे पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जो आलोचना करेंगे परन्तु यदि कोई राजनीतिक बदले से कार्यवाही करता है तो सिद्धू साथ नहीं है। ऐसा इसलिए है कि सिद्धू को पता है कि ई.डी., सी.बी.आई. और पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल किया जाता है। 2018 के जिस मामले में ई.डी. ने मुख्यमंत्री के रिश्तेदार पर छापा मारा है, उस मामले को दर्ज हुए करीब 4 साल हो चुके हैं। कुंभकर्ण भी 6 महीने बाद सो कर उठ जाता था, आप तो कुंभकर्ण के भी बाप निकले कि आप 4 साल सोते रहे और मतदान से ठीक पहले आप ई.डी. लाकर खड़ी कर रहे हो। ई.डी. ही नहीं बल्कि सभी लोगों ने पिछले दिनों सभी केंद्रीय एजेंसियों के कामकाज को देखा है। 

बातचीत दौरान सिद्धू से पूछा गया कि आप कह रहे हो कि ई.डी. और पुलिस का राजनीतिकरण हो रहा है तो क्या पंजाब पुलिस राजनीतिकरण से मुक्त है? शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाने में आपकी तरफ से दबाव बनाने के दोष लगाए जा रहे हैं। ऐसे में ई.डी. की कार्यवाही नाजायज और पंजाब पुलिस की कार्यवाही को क्या जायज ठहराया जा सकता है? इसके जवाब में सिद्धू ने कहा कि यह बेकार की बातें हैं। मजीठिया पर सबसे पहले कार्यवाही ई.डी. ने की थी। ई.डी. के एक अधिकारी का तबादला तक हो गया। वह ई.डी. का केस झूठ नहीं था क्योंकि भोला 6 हजार करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट में फंसा था। उसी भोले के बयान पर सब कुछ हुआ है। बिट्टू औलख के अलावा सत्ता, पिन्दी और अमरिन्दर शामिल थे और इन तीनों की भारत सरकार के जरिए हवालगी की मांग की गई है, जिसकी मंजूरी आज तक नहीं मिली। नवजोत सिद्धू ने तो एस.टी.एफ. की रिपोर्ट का हवाला दिया है। हाई कोर्ट ने इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह को कार्यवाही के लिए कहा था परन्तु कैप्टन ने आंखें बंद कर ली। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila