बादल की सिद्धू को नसीहत, रोडरेज मामले में दे देना चाहिए इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 02:11 PM (IST)

चंडीगढ़( फोटो-संजय कुर्ल) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चंडीगढ़ स्थित अकाली दल हेड ऑफिस में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को मिलकर समस्याएं सुनी।  इसके बाद पत्रकारों से बातचीत दौरान उन्होंने रोडरेज मामले में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू को इस्तीफा देने की नसीहत दी है।  

कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के रोडरेज मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सिद्धू की सजा को सही ठहराने के 48 घंटे बाद पंजाब सरकार ने जहां अपना रुख बदल लिया वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू मामले पर बोलते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर सिद्धू का इस्तीफा देना ते बनता ही है क्योंकि अब पीड़ित का परिवार भी सामने आकर न्याय की गुहार कर रहा है।  इसके साथ ही प्रकाश सिंह बादल ने विधायक दर्शन सिंह बराड़ द्वारा FIR कैंसिल कराने पर पैसे की मांग करने तथा भद्दी गालियां निकालने पर टिप्पणी की तथा पाकिस्तान में भारत के दूतावास को वहां गए श्रद्धालुओं से ना मिलने देने पर अफसोस जताया।

 


 

Punjab Kesari