केंद्र के खिलाफ जमकर बरसे नवजोत सिद्धू, कहा- 'न पंजाब झुकेगा और न किसान '

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 12:57 PM (IST)

अमृतसर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से अमृतसर की सब्जी मंडी में खेती कानूनों के खिलाफ रैली की जा रही है। इस मौके पर नवजोत सिद्धू ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों  लेते हुए कहा कि केंद्र द्वारा लाए गए काले कानून किसान मारू और किसान विरोधी हैं। रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि केंद्र ने बदले की भावना से ट्रेनें बंद की हैं, जिससे साबित होता है कि पंजाब के साथ भेदभाव किया जा रहा है लेकिन अब ना तो पंजाब झुकेगा और ना ही किसान। पंजाब ने करोड़ों रुपए केंद्र से लेने हैं लेकिन केंद्र हमारा ही पैसा हमें वापिस नहीं कर रहा। केंद्र को अपने काले कानून वापस लेने ही पड़ेंगे। इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि किसान पंजाब की रीड की हड्डी हैं। कोरोना काल में पंजाब के किसानों ने देश का पेट भरा है। 

कृषि विधेयकों पर केंद्र के साथ बढ़ा टकराव 
बता दें कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मुलाकात का समय नहीं देने से नाराज पंजाब कांग्रेस एवं पंजाब सरकार बुधवार को सड़क पर उतर आई। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अगुवाई में पंजाब के विधायकों, सांसदों व पार्टी नेताओं ने संसद सेचंद कदम की दूरी पर स्थित जंतर-मंतर पर धरना दिया। इस मौके पर कैप्टन ने पंजाब के किसानों की रक्षा के लिए दिल्ली में राजघाट से मिशन का विधिवत आगाज भी किया। कृषि बिलों को लेकर पंजाब और केंद्र सरकार में टकराव की स्थिति बन गई है। 

Vatika