नवजोत सिद्धू ने फिर घेरी पंजाब सरकार, कहा-न्यूनतम समर्थन मूल्य दे’

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 01:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः दो दिन की चुप्पी के बाद एक बार फिर पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पंजाब सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।  उन्होंने दोहराया कि किसानों के मामले में पंजाब को आत्मनिर्भर होना होगा।



सोशल मीडिया पर लिखा कि पूंजीपति अपने मकसद में कामयाब हो सकते हैं, जब तक पंजाब राज्य खुद किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना पुख्ता नहीं बनाता और भंडारण की समर्था किसानों के हाथ में नहीं देता। सिद्धू ने लिखा कि तीन केंद्रीय काले कृषि कानून पंजाब की किसानी के खात्मे और भारत की भोजन सुरक्षा कुछ चुङ्क्षनदा पूंजीपतियों के हाथ में देने की साजिश का हिस्सा हैं। बेशक यह कानून रद्द भी हो जाएं लेकिन पूंजीपति अपने मकसद में कामयाब हो सकते हैं। सिद्धू ने पंजाब के कृषि मसले पर अपने पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए।

Content Writer

Vatika