निरंजन सिंह के इस्तीफे पर सिद्धू बोले- हाईप्रोफाईल जांच हो

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 10:52 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट की जांच करने वाले ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह के नौकरी से इस्तीफा देने के बाद पंजाब में राजनीति गर्मा गई है। कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले में कहा कि यह कोई साधारण इस्तीफा नहीं है। जांच के दौरान अदालत ने इनके तबादले पर रोक लगाई थी। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बड़ी मछलियां कानून से उपर हैं?

सिद्धू ने कहा कि सरकार को इस मामले की हाईप्रोफाइल जांच करानी चाहिए। जिस केस की वह जांच कर रहे हैं, वह केस अभी भी वहीं है। जांच करने वालों पर दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर तस्करों को 50 आदमियों की सुरक्षा दी गई है तो पंजाब सरकार को जांच करने वालों को भी सुरक्षा देनी चाहिए।

गौरतलब है कि निरंजन सिंह ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। निरंजन सिंह विभाग की कार्यशाली पर नाराश चल रहे थे। उनकी ओर से हाईकोर्ट में भी ब्यान दिया गया था कि विभाग के आला अधिकारी निलंबित करने की धमकी भी देते थे। निरंजन सिंह, भोला नशा तस्कर मामले की जांच कर रहे हैं।

Mohit