सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन जारी, अब इन कांग्रेसी नेताओं को बुलाया लंच पर

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 05:23 PM (IST)

चंडीगढ़: चुनाव हारने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिद्धू से इस्तीफा मांग लिया था। इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिद्धू कांग्रेस पार्टी को अपनी शक्ति दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू पटियाला में मालवा के कांग्रेस नेताओं को लंच पर बुलाया है। यह नवजोत सिद्धू की तीसरी मीटिंग है। इस मीटिंग में पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, चुनाव हारे सुखबिंदर डैनी, हरदयाल कंबोज, मोहिंदर के.पी., पिरमल खालसा, नाजर सिंह मानशाहिया, मुहम्मद मुस्तफा, अश्वनी सेखड़ी शामिल हुए। 

नवजोत सिद्धू के इस्तीफा देने बाद से यह तीसरी मीटिंग है। इससे पहले मीटिंग वह कपूरथला में नवतेज चीमा के घर कर चुके हैं और दूसरी मीटिंग लुधियाना के एम.एल.ए. राकेश पांडे के घर पर कर चुके हैं। लगातार मीटिंग कर सिद्धू अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह यह जताना चाहते हैं कि कांग्रेस की हार कारण चरणजीत सिंह चन्नी हैं क्योंकि यह चुनाव चन्नी की अगुवाई में लड़ा गया। सिद्धू चुनाव हारने की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं। 

नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए नजर आए। उन्होंने सनौर में हुए हमले के बाद 'आप' सरकार से कई सवाल पूछे। 'आप' के लोग दिल्ली कोर्ट में जा रहे हैं कि उनकी खतरा है। पंजाबियों की भी फिक्र करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini