माइनिंग रिपोर्ट कैप्टन अमरिंदर को सौंपेंगे सिद्धू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (मीत): कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह कैबिनेट मनप्रीत बादल, सुखबिंदर सिंह सरकारिया तथा तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा को साथ लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को माइनिंग संबंधित रिपोर्ट  सौंपेंगे। पत्रकारों से बातचीत दौरान सिद्धू ने कहा कि  माइनिंग की पूरी रिपोर्ट बनाई जा चुकी है, इस पर शुक्रवार को एक मीटिंग होगी, शनिवार को रिपोर्ट सीएम को सौंपी जाएगी।


इसके अलावा नवजोत सिद्धू ने कहा कि भारत सरकार के अधीन एक वर्कशाप का आयोजन किया गया है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि कैसे स्टार रेटिंग लानी है। उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के कारण मटैरियल सही तरीके के साथ इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ई-गवर्नेंस को लेकर भी काम कर रही है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब के पास स्रोतों की कोई कमी नहीं है परन्तु उन पर आधिकारियों की नकेल कसने की जरूरत है। फगवाड़ा के गोल चौंक का नाम 'संविधान चौक' रखने की मंजूरी पर नवजोत सिद्धू ने कहा कि कैप्टन पंजाब की अमन -शान्ति के लिए काम करते आए हैं, इसलिए उन्हों ने सोच-समझ कर ही यह फैसला लिया है। कर्नाटक चुनाव में स्टार प्रचारक की सूची में से नाम हटाए जाने पर सिद्धू ने कहा कि  हाईकमान जो फैसला करेगी, वह उसे जरूर मानेंगे। 

 

Sonia Goswami