अब ये शॉल ओढ़कर नई Controversy में फंसे सिद्धू, तस्वीरें वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 10:16 AM (IST)

जालंधर:  पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक नए विवाद में फंस गए हैं। हाल ही में सिद्धू शाहकोट के गांव संढावाल में किसानों के बीच पहुंचे थे, जहां वह धार्मिक निशान वाला शॉल ओढ़े नजर आए। इसके बाद वह सिखों के निशाने पर आ गए। 

दरअसल, सिद्धू किसानों को एम.एस.पी. के प्रति जागरूक करने आए थे, जिसका उन्होंने वीडियो अपने फेसबुक अकॉउंट पर भी शेयर किया है। इस दौरान सिद्धू ने एक रुमाला साहिब की तरह शाल ओढ़ रखा था, जिस पर धार्मिक चिन्ह बने हुए थे। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

आरोप है कि उन्होंने सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जिसके लिए उन्हें श्री अकाल तख्‍त साहिब में तलब करने की मांग की जा रही है। वहीं एस.जी.पी.सी. से महासचिव भगवंत सिंह सियालका ने कहा कि सिद्धू की इस हरकत पर निंदा करते कहा कि इससे सिख कौम की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके लिए उन्हें सिख पंथ से माफी मांगनी चाहिए।

Vatika