इमरान की ताजपोशी के लिए पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू, 15 दिन का है वीजा(Video)

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 06:00 PM (IST)

अमृतसर(एजेंसी): पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आज पाकिस्तान रवाना हो गए। वह वाघा बार्डर के रास्ते दोपहर बाद लाहौर के लिए रवाना हुए। वहीं से सिद्धू इस्लामाबाद फ्लाइट के द्वारा जाएंगे।

इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते सिद्धू ने कहा कि मैं एक सद्भावना राजदूत के तौर पर पाकिस्तान जा रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे दोनों देशों के सम्बन्ध सुधर जाएंगे। वह इमरान खान को तोहफे के तौर पर पशमीले के शाल भेंट करेंगे। सिद्धू के पास 15 दिनों का वीजा है। बता दें कि इमरान खान ने अपने पुराने दोस्त सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का न्योता दिया था। गावस्कर और कपिलदेव ने पाकिस्तान जाने से मन कर दिया था, जबकि सिद्धू ने इसके लिए वीजा कार्यवाही शुरू कर दी थी। सिद्धू पहले दिन से ही कह रहे थे कि वह पाकिस्तान जाएंगे। 
    
    
    
    

Vaneet