सिद्धू कभी नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस, उनकी मंशा किसी भी पद को छीनने की नहीं - रावत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 06:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में चल रहे घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक निजी मीडिया चैनल को इंटरव्यू के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी  हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से बेअदबी मामले में की जा रही कार्रवाई से पार्टी पूर्ण रूप से संतुष्ट है। बेअदमी मामले में उनके द्वारा लिए गए कदमों से इस मामले को सुलझाने में और तेजी आएगी। 

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू पर भी रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिद्धू कभी भी कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर नहीं जाएंगे। नवजोत सिंह सिद्धू की किसी भी ओहदे या पद को छीनने की मंशा नहीं है। वह हमेशा पार्टी के साथ रहेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज कोटकपूरा गोलीकांड/बेअदबी मामले में स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (एस.आई. टी .) की तरफ से प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की गई है। इतना ही नहीं दूसरी तरफ हाईकमान से मिलने के लिए मुख्यमंत्री समेत कई सांसद और विधायक दिल्ली पहुंचे हुए है। ऐसे में इन सब मामलों पर हरीश रावत ने अपने विचार व्यक्त किए। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News