"चिट्टा इधर मिलता है"....वायरल हो रही इस तस्वीर ने मान सरकार के दावों पर खड़ें किए कई सवाल

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 11:41 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में नशे का कहर बढ़ता जा रहा है।  राज्य में नशा बेचने वालों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे अब सरेआम "चिट्ट इधर मिलता है" कि साइन बोर्ड  लगा रहा है। 

उक्त मामला बठिंडा का सामने आया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस बोर्ड को लेकर गांव भाई बखतौर के एक नौजवान द्वारा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। बता दें कि चुनावों से पहले नशे को महीने में खत्म करने के आम आदमी पार्टी द्वारा कई दावे किए गए लेकिन लगातार आ रहे ऐसे मामले सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे है। 

Content Writer

Vatika