बेअदबी और गोलीकांड मामले में सिख जत्थेबंदियों ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 01:17 PM (IST)

चंडीगढ़ः गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद हुए बहबल गोलीकांड में पुलिस की गोली के साथ शहीद हुए दो नौजवानों के परिजनों और सिख संगठनों की तरफ से नामज़द हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ 31 मार्च तक कानूनी कार्यवाही करने के लिए पंजाब सरकार को दिया अल्टीमेटम खत्म हो गया है।

इसके बाद जत्थेबंदियों ने बड़ा ऐलान किया है। जत्थेबंदियों ने 6 अप्रैल से नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है। 6 तारीख़ को होने वाले इकट्ठ में पंजाब स्तर पर संघर्ष को और तेज करने को लेकर फ़ैसले लिए जाएंगे। बता दें कि बहबल कलां में इंसाफ के लिए पिछले करीब 110 दिनों से मोर्चा लगा हुआ है।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार को 31 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया था जो अब ख़त्म हो गया है। उन्होंने कहा कि इस केस में नामज़द हुए उच्च पुलिस अधिकारी ज़मानत लेकर बाहर घूम रहे हैं और अदालत में चालान पेश होने के 2 साल बाद भी आरोपियों के ख़िलाफ़ आरोप तय नहीं हो सके हैं। वहीं पूर्व कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्ध और सुखपाल खैहरा ने भी मोर्चे के मंच में आकर हर संभव मदद देने का वादा किया था। 
 

Content Writer

Vatika