सिख कौम गुरू घरों में किसी तरह की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगी: लौंगोवाल

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 07:45 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने राष्ट्रीय सिख संगत के महासचिव अवतार सिंह शास्त्री के मीडिया में दिए उस बयान की सख्त निंदा की है जिसमें (शास्त्री ने) कहा था कि गुरुद्वारों का प्रबंध शिरोमणि अकाली दल कर रहा है। भाई लोंगोवाल ने गुरुवार को कहा कि गुरुद्वारों का प्रबंध सिखों द्वारा चुनी हुई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सिख संगत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा है, जो हमेशा सिखों में दुविधा पैदा करने की कोशिश करती रहती है।

आरएसएस को यह नहीं भूलना चाहिए कि सिख एक अलग कौम है
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार तख्त श्री हजूर साहब बोर्ड नांदेड़ के एक्ट 1956 की धारा 11 में मनमर्जी के साथ संशोधन कर अपने स्तर पर प्रधान नियुक्त करना चाहती है, जो कि सही नहीं है और संगत इस फैसले का पुरजोर विरोध भी करती है। भाई लोंगोवाल ने कहा कि आरएसएस को यह हरगिज नहीं भूलना चाहिए कि सिख एक अलग कौम है, इसका इतिहास निराला और विलक्षण है, इसकी मर्यादा और रीति-रिवाज मौलिक हैं। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में सिख समुदाय का भारी योगदान है, जिन्होंने विदेशी लुटेरों का डट कर मुकाबला किया। 
 

Vaneet