Video-सिख कौम अपने धर्म में किसी का दखल बर्दाश्त नहीं करेगी : भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 01:07 PM (IST)

अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने राष्ट्रीय सिख संगत के जनरल सचिव अवतार सिंह शास्त्री के मीडिया में दिए बयान की सख्त शब्दों में निंदा की है, जिसमें शास्त्री ने कहा कि गुरुद्वारा साहिबान का प्रबंध शिरोमणि अकाली दल कर रहा है, इन शब्दों पर एतराज जताते हुए भाई लौंगोवाल ने कहा कि गुरुद्वारा साहिबान का प्रबंध सिखों द्वारा चुनी हुई नुमाइंदा सिख जत्थेबंदी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया जाता है। राष्ट्रीय सिख संगत कहलवाने वाली आर.एस.एस. की शाखा है, जो हमेशा सिखों में दुविधा पैदा करने की कोशिश करती रहती है। 

भाई लौंगोवाल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड नांदेड़ के एक्ट 1956 की धारा 11 में मनमर्जी के साथ संशोधन करके अपने स्तर पर प्रधान नियुक्त करना चाहती है, जोकि सही नहीं है और संगत इस फैसले का पुरजोर विरोध भी करती है। भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा कि आर.एस.एस. को नहीं भूलना चाहिए कि सिख एक अलग कौम है, इसका इतिहास निराला और विलक्षण है, इसकी परम्पराएं और रीति-रिवाज मौलिक हैं। सिख कौम हर धर्म का सत्कार करती है, परन्तु अपने धर्म में किसी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने संगत से अपील की कि आर.एस.एस. की ऐसी भद्दी हरकतों से सतर्क रहने की जरूरत है।

 

Anjna