एक गलतफहमी के कारण खंभे से बांधे सिख बाप-बेटा, आखिर में सच आया सामने

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 12:54 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में प्रवासी मज़दूरों की तरफ से सिख पिता -पुत्र को  खंभे के साथ बांधा गया है और दोनों गुटों के बीच झड़प चल रही है लेकिन जब पुलिस तक यह मामला पहुंचा तो बीच की कहानी कुछ और ही निकली। 

जानकारी मुताबिक यह सारा मामला फोकल प्वाइंट स्थित गौशाला का है। उक्त सिख पिता -पुत्र यहां गाय को हरा चारा डालने आए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी आगे एक बछड़ा आ गया। जब दोनों गाड़ी साईड पर करने लगे तो स्थानीय लोगों को लगा कि वह यह बछड़ा चोरी कर रहे हैं, जिसके बाद लोगों और पिता -पुत्र के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद इलाके में रह रहे प्रवासी मज़दूरों ने पिता -पुत्र को खंभे से साथ बांध लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सारी छानबीन की तो पता लगा कि उक्त पिता -पुत्र सिर्फ बछड़े को गाड़ी नीचे से आने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं और प्रवासी मज़दूरों ने कुछ और ही समझ लिया, जिसके बाद सारा मामला साफ़ हो गया। फ़िलहाल दोनों गुटों में से किसी की तरफ से भी पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News