सिख फॉर जस्टिस ने कैप्टन को लिखा खुला पत्र -कहा, 'नहीं कर रहे कोई गैरकानूनी काम'

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 01:14 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत) : रैफरेंडम 2020 को लेकर पंजाब के राजनेताओं के बीच चल रहे वाकयुद्ध व विवाद के बीच, इसका प्रचार करने वाली अमेरिकी संस्था सिख फॉर जस्टिस (एस.एफ.जे) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पत्र भेजकर कहा है कि यह 2020 की संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय मान्य चार्टर के अधीन ही प्रचारित किया जा रहा है जो कि किसी भी तरह से गैरकानूनी या आतंकी कार्रवाई नहीं है।

एस.एफ.जे. ने कहा है कि इसका प्रचार कर रहे लोगों को ‘आतंकी’ घोषित करके प्रताडि़त करना बंद किया जाए। गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा मीडिया को जारी किए गए कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नाम खुले पत्र में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में शामिल अनुच्छेद 1 के अधीन मिले प्रावधान के तहत ही पंजाब रैफरैंडम 2020 का कैंपेन चलाया जा रहा है। यह अनुच्छेद लोगों को अपनी राय व इच्छा जाहिर करने की आजादी देता है और उनकी संस्था का उद्देश्य भी पंजाबियों की राय जानना है। पन्नू ने कहा कि उनकी संस्था पंजाब में शांति चाहती है और इसके लिए स्थिरता और सबकुछ सामान्य रूप से व्यवस्थित होना है।
 

Vatika