पाकिस्तान में सिख सुरक्षित नहीं: लोंगोवाल

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 09:09 PM (IST)

अमृतसर: पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को एक सिख नेता चरनजीत सिंह की हत्या की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने निंदा की है। लोंगोवाल ने कहा कि चरनजीत सिंह की पेशावर में उनकी दुकान पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार कर हत्या करने से स्पष्ट है कि पाकिस्तान में सिख असुरक्षित हैं। 

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में सुरक्षित न होने के कारण एक सिख परिवार अपना घर छोड़कर स्थायी तौर पर भारत में रहने के लिए मजबूर हुआ और अब एक सिख नेता का हत्या हो गई है। इससे पहले सूबा खैबर पखतूखवा के एक मंत्री की भी हत्या की गई थी। 

शिरोमणि समिति प्रधान ने कहा कि यदि पाकिस्तान सरकार ने ऐसी घटनाओं को नहीं रोका तो पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक सिखों में डर का माहौल पैदा होगा। उन्होंने कहा कि सिख नेता की हत्या की घटना एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार को इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए दोषियों को पकड़ कर सख्त सजा देनी चाहिए। 
 

Vaneet