बुरा फंसा सिद्धू मूसेवाला, गर्म ख्याली सिख जत्थेबंदियों ने कहा- अकेली माफी काफी नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 06:33 PM (IST)

मानसा(जस्सल): चर्चित गायक सिद्धू मूसेवाला के गीत ‘जट्टी ज्यौने मौड़ दी बंदूक वरगी’ माई भागो के नाम का दुरुपयोग करने पर बुरे फंस गए हैं। बेशक गायक सिद्धू मूसेवाला ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर माफी भी मांग ली है परन्तु गर्म ख्याली सिख जत्थेबंदियां इस बात पर अड़ी हैं कि इस मामले में अकेली माफी काफी नहीं। इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा के लोग खासकर गांव की महिलाएं भी अब सिद्धू मूसेवाला के हक में उतर आई हैं।

गांव वालों का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला का पूरा परिवार गुरसिख है। उसके माता-पिता नितनेमी हैं। हर धार्मिक काम में गांव वालों को सहयोग देते हैं। यह परिवार कभी भी सिख विरोधी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सिख धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं। उन्होंने सिख जत्थेबंदियों से अपील की कि इस मामले में सिद्धू मूसेवाला ने माफी मांग ली है। इस मामले को ज्यादा बढ़ाने की बजाए उसे माफ कर देना चाहिए।सिख धर्म प्रचारक रणजीत सिंह ढडरियां वालों ने कहा कि गायक सिद्धू मूसेवाला ने इस मामले में माफी मांग ली है। उसे अनजाने में हुई भूल के लिए माफ कर देना चाहिए परन्तु हैरानी वाली बात है कि भाई संतोख सिंह ने अपने ग्रंथ में माई भागो बारे जो भद्दी टिप्पणियां की हैं, उस समय पर सिख कौम ने विरोध नहीं किया बल्कि ऐसे व्यक्तियों के जन्म दिहाड़े मनाए जाते हैं।

                     

Vaneet