स्वतंत्रता दिवस को सिख जत्थेबंदियों ने मनाया काला दिवस, लगाए खालिस्तान के नारे

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 03:47 PM (IST)

गुरदासपुर(गुरप्रीत चावला): दल खालसा और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर समेत सिख जत्थेबंदियों ने आज स्वतंत्रता दिवस को काला दिवस मनाया। गुरदासपुर शहर के बाजारों में काला झंडा लहरा कर रोष मार्च निकाला गया। प्रदर्शन कर रहे सिखों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके दल खालसा और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के नेताओं ने कहा कि 15 अगस्त को चाहे देश आजाद हो गया था परन्तु सिख आजाद नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वह देश में गुलाम है और उनको कोई हक नहीं मिलता। 

उन्होंने कहा कि बंदी सिंहों की रिहाई न होने के कारण यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने काला दिवस मनाने का मुख्य कारण बताते कहा कि जो केंद्र सरकार ने यू.ए.पी.ए. और देश द्रोह जैसे काले कानून को लगाया है, जिसके जरिये कम संख्या भाईचारे के खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही देश के किसानों पर जबरदस्ती खेती आर्डीनैंस लगाया जा रहा जिसके विरोध में वह आज प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Vaneet