कश्मीर के सिख नेताओं ने BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता से की मुलाक़ात, रखी ख़ास मांगे

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 03:52 PM (IST)

चंडीगढ़: आज कश्मीर के सिख नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह के साथ मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सिख कम्युनिटी के लिए कुछ ख़ास मांगे भी रखी। उन्होंने अपना मांग पत्र में कहा कि आज धरा 370 के हटाए जाने के दो साल बाद सिर्फ सिख कम्युनिटी ही होगी जिसने बीजपी के इस फैसले का दिल खोल कर स्वागत किया था। उन्होंने अपनी मांगों में कहा कि जम्मू-कश्मीर में लव जिहाद के खिलाफ कानून अब एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। इतना ही नहीं उन्होंने मांग रखी कि जम्मू कश्मीर में सिखों को अल्पसंख्यक के तौर पर नियुक्त किया जाए। इतना ही नहीं उसका हेड भी सिख कम्युनिटी से ही हो। 

PunjabKesari

इन सभी मांगों की जानकारी आर.पी. सिंह की तरफ से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है। उन्होंने कहा है कि इस मामले के बारे में उन्होंने देश के गृह मंत्रालय को अवगत करवा दिया है। इस मीटिंग के दौरान आल सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट समिति के प्रधान मौजूद थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News