फगवाड़ा में स्थिति बनी तनावपूर्ण, केजरीवाल के खिलाफ सिख संगठनों ने किया जबरदस्त रोष-प्रदर्शन
punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 10:28 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा ): आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के फगवाड़ा दौरे के दौरान आज हालात तनावपूर्ण रहे। आलम यह रहा है कि एक ओर आप नेता और कार्यकताओं द्वारा जहां गर्मजोशी के साथ अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया गया तो वहीं सिख संगठनों के नेताओं ने हाथों में बैनर पकड़ केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जेलों में सजा पूरी होने के बाद भी बंदी बनाए हुए सिखों की रिहाई को लेकर केजरीवाल द्वारा अपनाई गई कार्यशैली और लिए गए स्टैंड का विरोध कर रहे थे। इस दौरान हालात की गंभीरता को भांपते मौके पर फगवाड़ा पुलिस के एस.पी. हरिन्द्रपाल सिंह भारी पुलिस फोर्स जिसमें अर्द्व सैनिक बल आदि भी शामिल थे, खुद मौजूद रहे। इसी मध्य केजरीवाल फगवाड़ा में आए और विरोध प्रदर्शन के मध्य फगवाड़ा की जनता को संबोधित कर वहां से चले गए। इससे पूर्व आप नेताओं ने केजरीवाल का फगवाड़ा आने पर फूलों की वर्षा कर स्वागत भी किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here