सिख सद्भावना दल ने बजट से पहले SGPC का किया विरोध

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 02:05 PM (IST)

अमृतसर: आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल की अध्यक्षता में ऐतिहासिक तेजा सिंह समुद्री हाल में बजट इजलास में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 2019-2020 का सालाना बजट पेश किया जाएगा। 

इसको लेकर सिख सद्भावना दल की तरफ से बजट का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि एस.जी.पी.सी. को बादलों से मुक्त करवाया जाए। शैक्षिक अदारों में लचर प्रोग्राम बंद किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने दर्शनीय डयोढी के पुराने दरवाजे लगाए जाने की मांग करते हुए शिरोमणि कमेटी को 30 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि पिछले साल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से 11 अरब 56 करोड़ 64 लाख रुपए का बजट पास किया गया था परन्तु इस बार यह बजट 12 अरब रुपए से अधिक पेश होने की संभावना है। 

Vaneet