सिख जत्‍थे संग गई महिला के पाक में निकाह पर बढ़ा विवाद, सामने आया पहला बयान

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 11:54 AM (IST)

गढ़शंकर (होशियारपुर): सिख जत्‍थे के साथ पाकिस्‍तान गई होशियारपुर की महिला के पाकिस्‍तान में धर्म बदलकर मुस्लिम युवक से निकाह करने के मामले में विवाद बढ़ गया है। किरणबाला नामक इस महिला के परिवार ने उसके पाकिस्‍तानी खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. के हत्‍थे चढ़ने और उसके कब्‍जे में होने का शक जताया है। महिला के ससुर तरसेम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्‍यमंत्री से गुहार की है कि किरणबाला को वापस लाया जाए। भारत में अपने तीन बच्‍चों को छोड़कर महिला के इस तरह पाकिस्‍तान में शादी रचाने से उसका परिवार सदमे में है। किरण बाला ने मुस्लिम बनने के बाद अपना नाम अमीना बेगम रख लिया। इसी बीच किरण से अमीना बनी महिला का पहला ब्यान सामने आया है। जत्थे के साथ पाकिस्तान गई  किरण ने भारत वापस आने से इन्कार किया है। इसके साथ ही उसने सरकार से पाकिस्तान में रहने की अनुमति मांगी है। 

 
बता दें कि किरणबाला वैशाखी के अवसर पर सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान स्थित सिख धार्मिक स्‍थलों की तीर्थयात्रा पर गई थी और वहां अचानक 16 अप्रैल को जत्‍थे से गायब हो गई। जांच में पता चला कि उसने धर्म बदलकर इस्‍लाम कुबूल कर लिया है और लाहौर के एक युवक से निकाह कर लिया है। किरण बाला के ससुर तरसेम सिंह ने उसके ISI के चंगुल में फंसने की आशंका जताई है। तरसेम इस घटना से स्तब्ध हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि किरण बाला (31) ने अपने तीन बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान में जाकर निकाह कर लिया है। 

Punjab Kesari