UK में सिख युवती से दरिंदगी की हदें पार, कहा "अपने देश...''''
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : ब्रिटेन के ओल्डबरी शहर में 20 वर्षीय सिख युवती के साथ दुष्कर्म और नस्लीय टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान हमलावरों ने युवती को "अपने देश वापस जाओ'' कहा। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों हमलावर गोरे थे जिनमें से एक ने गहरे रंग की स्वेटशर्ट पहनी थी और सिर मुंडा हुआ था, जबकि दूसरा ग्रे रंग के टॉप में था। इस मामले के बाद लोगों में चिंता का माहौल पाया जा रहा है। यह घटना पिछले मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे टेम रोड इलाके के पास घटी बताई जा रही है।
पुलिस इस घटना को नस्ली रूप से उकसाने वाला हमला मान रही हैं और इसकी जांच कर रही है। इस संबंध में इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और फोरेंसिक जांच भी शुरू हो चुकी है। वहीं स्थानीय पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी ने कुछ संदिग्ध देखा है या जानकारी है तो उन्हें सूचना दे।
इस हमले के कारण सिख समुदाय में आक्रोश पाया जा रहा है। स्मेथविक के स्थानीय सांसद गुरिंदर सिंह जोसन ने कहा कि इस घटना ने पीड़ित को सदमे में डाल दिया है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस बारे में कोई जानकारी है तो वह पुलिस की सहायता करे। वहीं सिख यूथ यूके समूह ने कहा कि वे इस 'क्रूर हमले' के बाद पीड़िता और उसके परिवार का समर्थन कर रहे हैं तथा स्थानीय गुरुद्वारा, गुरु नानक गुरुद्वारा स्मेथविक ने समुदाय के सदस्यों के लिए सतर्कता और सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here