सिद्धू पर शोर मचाने वाले कैप्टन की अरूसा पर चुप क्यों: बैंस (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 01:15 PM (IST)

लुधियाना: स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने का हर तरफ़ विरोध हो रहा है, वहीं लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस उनके हक में उतर आए हैं। 


बैंस ने कहा कि जो लोग सिद्धू के पाकिस्तान जाने के बारे इतना शौर मचा रहे हैं, वह लोग अरूसा आलम बारे क्यों नहीं कुछ बोलते, जो कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकारी घर में कई महीने रह कर जाती है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पाकिस्तान गए तो भेड़ू लेकर आ गए, कैप्टन पाकिस्तान गए तो अरूसा आलम लेकर आ गए लेकिन सिद्धू पाकिस्तान गए तो वह करतारपुर साहिब का कॉरिडोर मांग कर आए हैं, जिसकी आज तक किसी मुख्यमंत्री और किसी नेता ने जरूरत नहीं की थी। 

उन्होंने कहा कि इस बार हम श्री गुरु नानक देव जी का 550वें प्रकाश पर्व मना रहे हैं और यह बहुत ख़ुशी की बात है कि कॉरिडोर किसी नेता ने पाकिस्तान से माँग लिया है। बैंस ने कहा कि सिद्धू निजी दौरे पर पाकिस्तान गए थे और उन्होंने सेना के ख़िलाफ़ कोई बात नहीं की और उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ बातें ही बनाईं जा रही हैं। 

Vatika