अरूसा आलम का वीजा रद्द करने की सिमरजीत बैंस ने की मांग

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:19 PM (IST)

चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा सी.आर.पी.एफ. के जवानों पर किए हमले की लोक इंसाफ पाटी के नेता सिमरजीत सिंह बैंस निंदा की है। उन्होंने इस हमले में शहीद हुए पंजाब के चार जवानों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए और परिवार में से एक मैंबर को सरकारी नौकरी देने की बात कही है। इस मौके उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम के वीजे को रद्द किया जाए। 

गाैरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से लदे वाहन से पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही एक बस में टक्कर मार दी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए व कई घायल हो गए। हमले के बाद सी.आर.पी.एफ. ने कश्मीर घाटी और राज्य में अन्य स्थानों पर अपने सभी प्रतिष्ठानों को ‘अति सतर्कता’ बरतने का अलर्ट जारी किया है। सी.आर.पी.एफ. के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे तभी श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया गया।

Vaneet