लोक इंसाफ पार्टी आढ़तियों के साथ चट्टान की तरह खड़ी: विधायक बैंस

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 09:34 PM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी मुखी सिमरजीत सिंह बैंस ने इनकम टैक्स विभाग की तरफ से आढ़तियों के घरों पर छापे मारने की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह छापे केंद्र सरकार के इशारे पर मारे जा रहे हैं ताकि वह किसानों की मदद करने से पीछे हट जाएं। उन्होंने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी आढ़तियों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

बैंस ने इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को कहा कि आप भी पंजाब के किसानों का उगाया हुआ अनाज खाकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हो, आपको भी किसानों के हक में नारा लगाते हुए उनका साथ देना चाहिए न कि उनका साथ देने वालों को परेशान करना चाहिए। बैंस ने ऐलान किया कि आढ़तियों की तरफ से 4 दिनों के लिए की जा रही मंडियां बंद में लोक इंसाफ पार्टी समर्थन करते हुए पूरा साथ देगी और किसी भी आढ़ती के घर छापेमारी करने पर अधिकारियों का घेराव करेगी। बैंस ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने आढ़तियों को परेशान करना बंद न किया तो उनके दफ्तरों के सामने धरना लगा कर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी ऐसे किसी धक्के को बर्दाशत नहीं करेगी।

Mohit