स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र देने की विधि को सरल बनाया

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़/लुधियाना(रमनजीत, विक्की): पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाने की विधि को आसान बना दिया है। विद्यार्थियों को अब यह प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए बार-बार स्कूलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

विभाग ने स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र देने की विधि को आसान बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का सुपरिंटैंडैंट इस नए पोर्टल पर लॉग-इन करके स्कूल से ऑनलाइन प्राप्त ट्रांसफर सर्टीफिकेट की कॉपी का प्रिंट लेकर दो घंटे में जिला शिक्षा अधिकारी से हस्ताक्षर करवाकर संबंधित अधिकारी को देगा। सुपरिंटैंडैंट के कार्यालय में उपस्थित न होने की सूरत में यह जिम्मेदारी कार्यालय में उपस्थित वरिष्ठ कर्मचारी निभाएगा।

Sunita sarangal