सिख कौम विदेशों की एम्बैसियों में मैमोरैंडम देकर मनाएगी ‘खालिस्तान डे ’: मान

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 09:22 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (जगदेव) : शिरोमणि अकाली दल (अ) के राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों की पार्टी प्रधान सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व में विशेष बैठक हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। 

इस संबंधी पार्टी प्रधान मान ने बताया कि अंग्रेजी शासन के समय जब पूर्वी पंजाब, पश्चिमी पंजाब एक देश था तो 14 अगस्त को मुस्लिम नेता जिन्ना ने अंग्रेजों के साथ समझौता कर अलग पाकिस्तान और 15 अगस्त को हिंदू नेताओं ने अंग्रेजों के साथ मिलीभगत कर अपना हिंदू मुल्क ‘इंडिया’ बना लिया, जबकि तीसरा मुख्य पक्ष जो सिख कौम थी उसके साथ अंग्रेजों, मुस्लिम नेता जिन्ना और हिंदू नेता नेहरू और गांधी ने धोखा कर सिख कौम का आजाद मुल्क नहीं घोषित किया। इसलिए 14-15 अगस्त सिख कौम के लिए बड़े बदनामी वाले दिन हैं।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (अ) और सिख कौम की तरफ  से 21 अगस्त को अमरीका, कैनेडा, इंगलैंड, फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया आदि देशों में उनकी एम्बैसियों के आगे बड़े प्रदर्शन कर सिख कौम के आजाद खालिस्तान संबंधी जहां मैमोरैंडम दिए जाएंगे, वहीं इस दिन को पूरे संसार में बसते सिख बतौर खालिस्तान डे मनाएंगे। 
उन्होंने चेतावनी दी कि बरगाड़ी मोर्चे को सरकार ने गंभीरता के साथ न लिया तो निरंतर बलिदानों का सिलसिला शुरू होगा।

Vatika