सिमरनजीत सिंह मान के बिगड़े बोल... Kangana Ranaut पर दिया विवादित बयान

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 03:48 PM (IST)

पंजाब डेस्क : किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत के विवादित बयान का मामला गर्माया हुआ है। इस मामले को लेकर पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान सामने आया है। इस दौरान सिमरनजीत सिंह मान बेहद ही शर्मनाक बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि, ''कंगना रनौत को रेप का काफी अनुभव है। उनसे पूछिए कि रेप कैसे होता है।'' कंगना सिखो और किसानो को टारगेट कर रही है।

यह भी पढ़ें : Punjab Cabinet : PCS अफसरों की बढ़ाई पोस्ट, पंचायती चुनाव सहित कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर

कंगन रनौत अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर विवादों में रहती हैं। हाल उन्होंने कहा था कि सबने देखा कि किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ। प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई। वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था। अगर मोदी सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी। इसके बाद कंगना ने कहा था कि कि जब केंद्र सरकार द्वारा बिल वापस लिए गए तो ये उपद्रवी चौंक गए क्योंकि उनकी प्लानिंग लंबी थी। कंगना के इस बयान के बाद विवाद गर्मा गया। वहीं भाजपा ने कंगना के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था। उनका कहना है कि यह कंगना का निजी विचार है। वहीं, अब कंगना के इस बयान पर पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने भद्दी टिप्पणी की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News