फिर सुर्खियों में सिंगर Diljit Dosanjh का शो, केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 12:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का शो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सैक्टर-34 में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ शो की जाली टिकट देकर पांच युवकों ने आठ लाख 22 हजार की ठगी की थी। जीरकपुर के मायागार्डन निवासी संस्कार रावत ने आठ लाख 22 हजार में 98 टिकट लेनी थी, लेकिन सिर्फ आठ टिकट दी, जो जाली निकली। संस्कार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने संस्कार की शिकायत पर आरोपी वरदान मान, परव कुमार, विनित पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

संस्कार रावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सैक्टर-42 निवासी परव कुमार से मुलाकात हुई थी। परव ने बताया कि 14 दिसम्बर को सैक्टर-34 में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ शो की टिकट बेचने के लिए चार दोस्तों के साथ ग्रुप बना रखा है। टिकट लेने के लिए वरदान मान, परव कुमार, विनित पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन से मिला और 98 टिकट लेने की बात फाइनल हुई। इनमें 17 फैनपिट, तीन सिल्वर और 78 गोल्ड टिकट थीं, जिसके लिए 19 सितम्बर को 96 हजार रुपए यू.पी.ए. किए थे। इसके बाद वरदान से मुलाकात हुई। उसने कहा कि 11 दिसम्बर तक सारी टिकट देगा। 24 अक्तूबर को 40 हजार रुपए जमा करवाए। 

शिकायतकर्ता ने कहा कि 9 अक्तूबर तक सात लाख रुपए टिकट के लिए आनलाइन दिए थे। अकाशदीप ने 12 टिकट, विनित पाल ने 12 और रोहन से सिलिवर टिकर के लिए बात हुई थी। 9 दिसम्बर को वरदान मान ने घर आकर एक असली टिकट दी और 14 दिसम्बर को सैक्टर-17 बस स्टैंड बुलाया, जहां आठ टिकट दी। पंजाबी सिंगर दिलजीत शो में पहुंचे तो सभी टिकट जाली पाई गईं। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी वरदान मान, परव कुमार, विनित पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन ने जाली टिकट देकर आठ लाख 22 हजार की ठगी कर ली। शिकायत मिलने के बाद सैक्टर 17 थाना पुलिस ने उक्त लोगों पर मामला दर्ज किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News